विकसित भारत का बीज बच्चों की बेहतर शिक्षा और सपने
डॉक्टर कलाम जी भविष्य के नागरिकों के रूप में बच्चों से बहुत प्रेम करते। बच्चों तथा युवाओं से डॉक्टर कलाम की लय पूरी तरह मिलती । एक विकसित भारत का सपना डॉक्टर कलाम का पर्यायवाची बन गया जो गरीबी अशिक्षा तथा बेरोजगारी से मुक्त हो और आर्थिक समृद्धि राष्ट्र सुरक्षा तथा आंतरिक सद्भावना से उत्पन्न हो। बच्चे हमारे भविष्य है। हमें उनके मस्तिष्क को तेजस्वी बनाना चाहिए । उम्मीद और साहस ना छोड़े भारत के बुद्धिमान राष्ट्रपति डॉ कलामजी बच्चों से उम्मीद करते थे संघर्ष भरी परिस्थितियों में लक्ष्य प्राप्ति की उम्मीद तथा साहस ना छोड़े ।आपके सामने जो दायित्व है उसके प्रति साहसपूर्ण समर्पण से ही आप सफलता प्राप्त कर सकते है ।चाचा कलाम बच्चों युवाओं में साहस,प्रेरक शक्ति के प्रतीक बने। जो किसी को किसी ऊंचे लक्ष्य पर ले जाता है ।चाचा कलाम बच्चों के स्कूल जाने के लिए सदैव उत्साहित रहते थे । डॉक्टर कलाम जी का नवीनतम सपना हमारे देश के युवा ऊंचे सपने देखे और ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करें । भावी पीढ़ी के प्रेरणा पुंज डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एक आदर्श व्यक्ति, एक आदर्श भारतीय एवं भावी पीढ़ी के प्रेरणा पुंज के रूप में प