Posts

Showing posts from November, 2021

विचलित करने वाले होते है मंच और मन, मौका शिक्षा मुकाम मंजिल से मिलता है सम्मानित गौरव

विचलित करने  वाले  होते है मंच और मन, मौका  शिक्षा मुकाम मंजिल से मिलता है सम्मानित गौरव 15 नवम्बर बिरसा मुंडा जयंती पर भारतीय जनता पार्टी  की केंद्र सरकार द्वारा घोषित जनजातीय गौरव दिवस जन जातीय समुदाय में जमने का भाजपा का राजनीतिक कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा मंच से इसकी घोषणा देश के दिल में बसे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करने जा रही है। बीजेपी बिरसा मुंडा जन्म जयंती के शुभ अवसर को  ऐतिहासिक दिन के तौर पर सुर्खिया बंटोरते हुए आदिवासी लोगों के दिलों में बस कर एक शुभ चिंतक और हितैषी पार्टी बनकर उभरने का प्रयास कर रही है। अजब गजब एमपी की जमीन से लाखों आदिवासियों की मौजूदगी में बीजेपी देश के कोने कोने में बसे प्रकृति संरक्षणवादी को ये संदेश देना चाहती है कि बीजेपी  इस समुदाय का ध्यान रखना जानती है। जल जंगल जमीन का पालन पोषण करने वाले लोगों को नरेंद्र मोदी के सानिध्य में भाजपा का मानना है कि देश उनके गौरव  क्रांतिकारी आंदोलन की बिना अनदेखी किये हुए  सम्मान में पीछे नहीं हटेगा। आजादी के आंदोलन में छिपे आदिवासी वीरंताओं के क्रांतिकारी पन्नों से जनजातीय समुदाय

उत्तरभारत का उपचुनावी सर्वे, कम हो रहा है बीजेपी का वर्चस्व, आमामी मुख्य चुनावों में धुंधली पड़ सकती है मोदी लहर

देश के 13 राज्यों में तीन लोकसभा सीट और 29 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम ने हारे हुए नेताओं की धनतेरस में खनन पैदा कर दिया। वहीं जीते हुए प्रतिनिधियों पर फूलों की खूब बरसात करा दी। उपचुनाव के नतीजों ने आने वाली साल में होने वाले चुनावों की हवा की ओंर रूख कर दिया है। तकरीबन उत्तर भारत की ज्यादातर सीटों के नतीजों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। उत्तर भारत के अकेले मध्यप्रदेश राज्य को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं जिन सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है वहां वोट प्रतिशत में अंतर कम रहा है। अकेले मध्यप्रदेश और पूर्वांचल के असम में ही बीजेपी तीन तीन सीट जीतने में कामयाब हो पाई है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल में बीजेपी की हार औऱ कर्नाटक में कांग्रेस की टक्कर ने बढ़ती मंहगाई, किसान आंदोलन और मोदी सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर आगामी चुनावों को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है। उत्तरभारत में बीजेपी की नाक शिवराज ने बचाई मध्यप्रदेश में तीन सीटों पर बीजेपी की जीत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की