Posts

Showing posts from February, 2020

व्यक्तिगत भावना से ऊपर उठकर सामूहिक और राष्ट्रीय भावना का नेता मोदी

एक कतार कातर कमजोर कुपोषित सा दिखने वाला, जिसे लोग महात्मा मान बैठे ,जिसकी परछाई के पीछे एक टाइम में  समय समाज और राजनीति चली ।उनके इशारों पर इन तीनों का दौर चलता था ।वहीं दौर उन्हें  आज अप्रांसगिक तथा अनुपयोगी मान रहा है।जिसे राजनीति के चलते अपने अपने तरीके से आज उपयोगी मान कर वर्चस्व बढ़ाने और वोट पाने के लिए इस्तेमाल कर रहे है।उस महान देवत्त्व समान व्यक्ति के अंतिम दिनों में उसके अपने लोग समाज साथ छोड़ गए उन्हें अनसुना कर रहे थे।।जीवन के अंतिम पड़ाव में वे अकेले तन्हाई के साथ बैठे रहे क्योंकि वह उस समय की तत्कालीन राजनीति से कदमताल करने को तैयार नहीं थे ।इस ग्रेट मैन ने जब जीवन की सांसें धड़ल्ले से चल रही थी तब कहा था, मैं कुछ दिनों का मेहमान हूं ,कुछ दिनों बाद मैं यहाँ से चला जाऊँगा ।पीछे आप याद किया करोगे कि बूढ़ा जो कहता था वह सही बात है ।इस लाचार बेचार वेवश ने यह बात अपने समाज समय सत्ता असमझदारों से कही ।यह व्यक्ति और कोई नहीं महात्मा गांधी थे । आप सोच रहे होंगे उस समय की बात आज क्यों कि जा रही है।क्योंकि जिस प्रकार गांधी को उनके अपने चाहने वालो ने धोखा दिया ठीक उसी प्रकार दिल्ली चुन

दिल्ली इवीएम में किसका निकलेगा जिन्न काम काल या कानूनी धर्म

काम काल कानून किस पर होंगा:  दिल्ली का फैसला दिल्ली चुनाव में केजरीवाल  काम का दम भर रहे है जिसके बलबूते पर अपनी हैट्रिक लगाना चाहते है ।अन्ना हजारे का समर्थन पाकर राजनीति में हजारे की हड़ताल से हट कर सत्ता पर काबिज हो गए ।आप पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने तीन कार्यकाल की कांग्रेस को भारी बहुमत से सत्ता से बाहर  कर दिया । इस चुनाव में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई ।और जीरो सीट पर सिमट गई ।एक तरफ नरेंद्र मोदी का लहर में पूरा देश जकड़ा हुआ था लेकिन दिल्ली की सत्ता से दो दशको से दूर बीजेपी  देश की सत्ता पर  प्रचंड जीत के बाद  काबिज होने की खुशी में दिल्ली की हार पर अधिक गम महसूस नहीं किया । क्योंकि अन्ना आंदोलन का कुछ हद तक फायदा बीजेपी को केंद  सरकार  की सत्ता से कांग्रेस को बेदखल करने में हुआ ।2015 के  मुकाबले दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है ।केजरीवाल दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा ,शिक्षा व्यवस्था के गुणगान के साथ फ्री बिजली, पानी ,महिलाओं के बस पास से तीसरी बार सरकार बनाने के लिए मूड में है ।उनके व्यवस्था और सुविधा में सेंध कांग्रेस अपने 15 साल के किये गए