Posts

Showing posts from September, 2023

भारत में विश्व मंथन-2023 जी 20

जी20 देशों का 18वां शिखर सम्‍मेलन भारत की अध्यक्षता में आज नई दिल्‍ली में शुरू हुआ। भारत की अध्यक्षता में हो रहे समिट की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम, एक पृथ्वी-एक परिवार-एक भविष्य' है, जिसके तहत सभी देशों के मिलकर काम करने पर सहमति बनी है, उद्घाटन सत्र में भारत ने अफ्रीकी संघ को समूह का स्‍थाई सदस्‍य बनाया।  दिल्ली में दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अफ्रीकी संघ के अध्‍यक्ष अजाली असोमनी को स्‍थाई सदस्‍य के रूप में स्‍थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया। भारत ने सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ अफ्रीकी संघ को जी20 का स्‍थाई सदस्‍य बनाने का प्रस्‍ताव पेश किया था। पहले सत्र की शुरूआत एक के नाम से हुई, वहीं दूसरे सत्र का आरंभ एक परिवार से हुआ। विश्व आर्थिक सहयोग आपको बता दें जी -20 की शुरूआत जी-20 यानी ग्रुप ऑफ ट्वेंटी आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक वैश्विक मंच है। 26 सितम्बर 1999 को इसकी स्थापना हुई थी। जी20 देश दुनिया की 85 फीसदी इकोनॉमी की सहभागिता करते है। जी 20 में 19 देश व यूरोपीय यूनियन शामिल है। 2024 में जी20 का शिखर सम्मेलन की मेजबानी ब्राजील करेगा।  2007 -2008