Posts

Showing posts from March, 2022

विशेष पिछड़े वर्ग के चंदजीवी डॉ अंबेडकर के नाम से बन रहे है चंदाजीवी, पीएम मोदी का सहयोग कर अंबेडकर के सपनों का भारत बनाये वंचित समाज, शिक्षा की सीख लेने के लिए द कश्मीर फिल्म को देखें हर देशवासी

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को यदि एक विशेष वर्ग अपने तक सीमित रखता है तब यह उस समुदाय के साथ साथ पूरी मानव जाति के लिए नुकसान दायक है, क्योंकि विश्व व्यापी  बाबा साहेब  का संघर्षपूर्ण जीवन पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, तभी तो कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने डॉ. अम्बेडकर जी  को  “ ज्ञान  के  प्रतीक ” के रूप में माना हैहै।  किताब पढ़ने के जुनून से मिटाई पेट की भूख भारत में तथाकथित  सामाजिक वर्ण व्यवस्था में शिक्षा को जन्म के आधार पर  मिटाने की प्रथा को डॉ अंबेडकर ने उच्च स्तर के ज्ञान को धारण कर परास्त किया, और तमाम सामाजिक रूढ़िवादी पंरपराओं को तोड़ा।  तत्कालीन दौर में बाबा साहेब ने अपने ज्ञान की तार्किक अर्थपूर्ण शक्ति के बल पर उन तमाम पिछड़ी जातियों को शिक्षा का अधिकार दिलाया जो उस समय शिक्षा से वंचित थी, डॉ अम्बेडकर ने वंचित समाज को शिक्षा, संगठन और संघर्ष का मंत्र  देकर जीवन के नये उद्देश्य निर्धारण किये, और मानवता के नाते  सामाजिक कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हुए इस समाज को सियासत का रास्ता दिखाया। लेकिन कुछ चंद लोगों की वजह से बाबा साहब के दिखाए मार्ग को ये समाज भूल गए ह

तीन राज्यों में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं, मणिुपर में बीजेपी तो गोवा में काग्रेस बहुमत के करीब

पांच राज्यों के चुनावी नतीजों को लेकर एग्जिट पोल के रूझान उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही आने लगे है। उत्तरप्रेदश उत्तराखंड और पंजाब  उत्तर भारत के तीन राज्य वहीं दक्षिण भारत के गोवा और पूर्वांचल के मणिपुर में विधानसभा चुनाव हुए जिसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। हालांकि अभी तक के चुनावी एग्जिट पोलों में करीब 90 फीसदी तक के पोल सटीक बैठते हुए दिखाई नहीं दिए। ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए है। एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर  उभरती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि वह सियासी आंकड़ा छूती हुई दिखाई नहीं दे रही । वहीं कांग्रेस को पहले से नुकसान होते हुए दिखाई दे रहा है। यदि ऐसा होता है तो अकाली दल और बसपा भी बाजी मारते हुए दिखाई दे सकते है। ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र की तर्ज पर कांग्रेस बसपा और अकाली दल तीनों मिलकर सरकार बना सकते है। हालांकि पंजाब में बीजेपी बुरी हालात में नजर आ रही है।  एग्जिट पोल के अनुमानों में उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। पोल में यहां भी किसी भी पार्ट