पीएम मोदी का 6वा संबोधन,
एक जुलाई से अनलॉक-2 की शुरुआत , महामारी में मोदी का 6 वा राष्ट्रीय संबोधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे तो अपने लंबे संबोधनों के लिए जाने जाते हैं लेकिन मंगलवार को दिए जाने वाला राष्ट्र के नाम संबोधन कम समय का था। 16 मिनिट का संदेश सिर्फ कोरोना के इर्द गिर्द घूमता रहा जिसमें उन्होंने अनलॉक फर्स्ट में हुई लापरवाही पर फोकस किया.और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार किया । हालांकि देश की जनता को पूर्वी लद्दाख में भारत चीन के बढ़ते तनाव पर पीएम मोदी से राष्ट्र संबोधन में कुछ संदेश मिलने की उम्मीद थी ।लेकिन पीएम ने अपने संबोधन में इस पर कुछ नहीं कहा. संबोधन आगामी चुनावों को देखते हुए मुफ्त घोषणाएं चुनावी दावों की तरह राजनीतिक संदेश लिए हुए है। कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठवीं वार देश को संबोधित किया ।अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए उनकी सरकार ने सही समय पर सख्त फैसले लिए . पीएम मोदी ने कहा कि सही समय पर लिए गए लॉकडाउन निर्णयों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जब से अ