तीन सांसद मुरैना से पहुंच सकते है संसद

इस लोकसभा चुनाव में मुरैना से तीन सांसद जीतकर संसद पहुंच सकते है इससे पूर्व भी दो सांसद जीतकर दिल्ली पहुंचे थे दोनों ही सांसद  भारतीय जनता पार्टी के थे । बाद में एक सांसद ने सरकार में कैबिनेट मंत्री की भूमिका भी निभाई, बड़े कद्दावर के नेता होने से  उनका क्षेत्र में काफी प्रभाव है । पूर्व में भाजपा का गढ़ रहा मुरैना अबकी बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा शून्य पर आकर समेट गई और  प्रदेश में भाजपा सत्ता से दूर सरक गई । क्षेत्र में अपना प्रभाव फिर से पाने के लिए भाजपा ने यहां के तीन प्रत्याशी अलग अलग लोकसभा सीट से  चुनावी मैदान में उतारे है । जिनमें मुरैना से  कद्दावर नेता केंद्र सरकार में मंत्री रहे नरेंद्र सिंह तोमर, भिंड से प्रदेश  महिला आयोग सदस्य  रही अनुसूचित जाति की बड़ी नेता संध्या राय, वहीं खजुराओं लोकसभा सीट से  भाजपा संगठन व संघ के नजदीकी विष्णुदत्त शर्मा  चुनावी  मैराथन में शामिल है। कांग्रेस ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी  मुरैना से रामनिवास रावत , भिंड से देवाशीष जरारिया दोनों मुरैना जिला से आते है। भाजपा का गढ़ रही खजुराओ  सीट पर बाहरी प्रत्याशी का विरोध हो रहा है। ब्राह्मण बहुसंख्यक इस  सीट  पर भाजपा का ही कब्ज़ा रहा है।यदि  भाजपा नाराज कुनबे को भुना पाती है तो राष्ट्रवादी और हिंदुत्व एजेंडे के बीच भाजपा इस सीट पर फिर से जीत दर्ज कर सकती है । लेकिन  कांग्रेस की क्षेत्रीय प्रभावशाली नेता नगरपालिका अध्यक्ष कविता सिंह  जिनके पति भी  विधायक है के सामने जीत इतनी आसान नहीं होगी।

Comments

Popular posts from this blog

रंगहीन से रंगीन टीवी का बदलता दौर और स्क्रीन

विकसित भारत का बीज बच्चों की बेहतर शिक्षा और सपने

हर गुलामी और साम्प्रदायिकता से आजादी चाहते: माखनलाल