सामान्य सा सोशल समाज का सर्वश्रेष्ठ सितारा इरफान
बॉलीवुड स्टार इरफान खान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वो लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. इरफान ने बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था.
इरफान के आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा जानकारी दी गई थी कि उनकी हालात स्थिर है और उन्हें कोलोन इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. देर रात ये भी दावा किया गया था कि अब उनकी तबीयत में सुधार है और उनकी मौत की खबरें झूठी हैं..... लेकिन आज सुबह उनकी मौत की जानकारी दी गई. इरफान खान की मौत की जानकारी देते हुए परिवार की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जो काफी भावुक कर देने वाला है.
जारी बयान में कहा गया, '' 'मुझे भरोसा है, मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है'. इरफान खान अक्सर इन शब्दों का प्रयोग किया करते थे. साल 2018 में कैंसर से लड़ते समय भी इरफान ने अपने नोट में ये बात कही थी. इरफान खान बेहद कम शब्दों में अपनी बात कहा करते थे और बात करने के लिए आंखों का ज्यादा इस्तेमाल करते थे.''
आपको बता दें कि इरफान खान इस समय बीमारी के साथ-साथ काफी इमोशनल दौर से गुजर रहे थे. ....25 अप्रैल को ही इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन हुआ था. हालांकि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के चलते वो अपनी मां के अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके थे. इरफान खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी मां को अंतिम विदाई थी.
शूजित सरकार ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ' मेरे दोस्त इरफान, आपने लड़े और खूब लड़े, मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा जरूर मिलेंगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे और आपके परिवार को इस सदमे को सहने की शक्ति।' शूजित में अपने ट्वीट में इरफान खान की पत्नी सुतापा और बाबिल का भी जिक्र किया है। शूजित ने अपने ट्वीट के आखिर में इरफान खान को सलाम भी कहा है।
इरफान खान का निधन, बिग बी बोले- 'एक शानदार टैलेंट थे, खालीपन महसूस हो रहा है'
इरफान खान ने साल 2018 में अपनी बीमारी के बारे में खुद खुलासा किया था. उन्होंने फैंस के साथ बेहद भावुक कर देने वाला ट्वीट साझा किया था. इरफान ने ट्वीट में लिखा था,
''अप्रत्याशित चीज़ें हमें आगे बढ़ाती हैं, मेरे पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहें हैं, मुझे पता चला है कि एंडोक्राइन ट्यूमर है. इससे गुजरना काफी मुश्किल है. लेकिन मेरे आस पास लोगों का जो प्यार और साथ है उससे मुझे उम्मीद है. इसके लिए मुझे देश से बाहर जाना पड़ेगा. मैं सबसे गुजारिश करूंगा कि मुझे अपनी दुआओं में शामिल रखें, जैसी अफवाहें थीं मैं बताना चाहूंगा कि न्यूरो का मतलब हमेशा सिर्फ दिमाग से नहीं होता, आप गूगल के जरिए इसके बारे में रिसर्च कर सकते हैं....
सिनेमा जगत में अपने योगदान के लिए इरफान खान को कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका था. इरफान खान को 2011 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा साल 2012 में उन्हें फिल्म पान सिंह तोमर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इन्हें 2004 में फ़िल्म हासिल के लिए बेस्ट एक्टर फॉर निगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था. इसके अलावा 2008 में लाइफ इन अ मेट्रो के लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.
इसी महीने 12 अप्रैल को इरफान ने आखिरी ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, ''मिस्टर चंपक का स्टेट ऑफ माइंड इस समय, अंदर से प्यार, जिसे वो बाहर दिखाना चाहता है.'' इरफान खान ने ये ट्वीट अपनी आखिरी फिल्म के ऑनलाइन रिलीज होने के मौके पर किया था
Mr. Champak’s state of mind: Love from the inside, making sure to show it outside! ???? #AngreziMedium now streaming on @DisneyplusHSVI
— Irrfan (@irrfank) April 12, 2020
कहानी इरफान कि नाट्य से फिल्मी जगत तक
गुलाबी शहर जयपुर से फिल्मी दुनियां में छाप छोड़ने वाले अदाकार इरफान खान आज अपने फैंस को अकेला छोड़ गए ,वो इस दुनियां को अलविदा कह गए ... हमेशा जीतने वाला यह सितारा जिंदगी और मौत की जंग में बीमारी से हार गया और दिलों पर राज करने वाला यह एक्टर दिलों को छोड़कर सितारों की दुनियां में चला गया जिससे पूरा बॉलीवूड सदमे में है ...उनके निधन से सोशल मीडिया पर शोक के आंसू बह रहे है ...प्रसिद्ध अदाकार इरफान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर, राजस्थान मे हुआ था। इनकी मृत्यु 29 अप्रैल 2020 को आँत में संक्रमण के कारण मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुई... अस्पताल में अचानक तबियत खराब के कारण मंगलवार को आई सी यू में भर्ती कराया गया, वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे । इरफान ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त किया और फिल्मी दुनियां में कदम रखा ....उन्होंने 23 फ़रवरी 1995 को सुतपा सिकदर से शादी की। सुतपा भी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से सम्बन्ध रखती हैं
शाहबजादे इरफान का पूरा नाम इरफान अली खान था जिन्हें लोग इरफ़ान ख़ान और इरफान भी कहते थे ...एक्टर इरफान हिन्दी ,अंग्रेजी फ़िल्मों, व टेलीविजन के एक कुशल अभिनेता रहे । उन्होने, द वारियर, मकबूल, हासिल, द नेमसेक, रोग जैसी फिल्मों मे अपने अभिनय का लोहा मनवाया था ....हासिल फिल्म के लिये उन्हे 2004 का फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ..2008 में फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार लाइफ़ इन अ... मेट्रो मूवी के लिए मिला
वहीं 2011 में भारत सरकार द्वारा
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किये गए...
..इरफान बालीवुड की 30 से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं। इरफान हॉलीवुड मे भी एक जाना पहचाना नाम हैं। वह ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर और द अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्मों मे भी काम कर चुके हैं। ....60वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफ़ान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया....
बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेताओं में शामिल इरफान खान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और बॉलीवुड सदमे में हैं.... दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था. विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे.....भारत लौटने के बाद इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम में काम किया था.....किसे पता था ये मूवी इरफान की जिंदगी की आखिरी फिल्म साबित होगी.
दिलों की आवाजों में जिंदा रहेंगे सदैव
इरफान खान ने अपनी एक्टिंग और अपने अंदाज से देशवासियों का खूब दिल जीता है. वो एक ऐसे एक्टर थे, जिन्हें शायद इस बात की परवाह नहीं रहती, कि किरदार कैसा है. कैसा भी रोल हो, उसे वो शिद्दत के साथ निभाते थे. फिल्म में न केवल उनकी एक्टिंग बल्कि उनके डायलॉग भी लोगों के दिलों-दिमाग में उतर जाते थे... वो जिस तरह सहजता से प्रेमिका के कान में रोमांटिक लाइनें फुसफुसा कर बोलते थे, उसी सहजता से वो धमकी भी देते थे. हीरो का रोल हो या फिर विलेन का, हर किरदार को बखूबी निभाना इरफान खान को आता था...
....इरफान खान की मनोरंजक फिल्में हों या फिर सामाजिक घटना पर आधारित, हर फिल्मों में उनके डायलॉग बिल्कुल हटकर होते थे... जो वाकई दिल को छू जाने वाले हैं।
ये डायलॉग काफी अच्छे लिखे गए, लेकिन इन डॉयलॉग्स के शब्दों में जान डालने का काम इरफान खान करते थे। इरफान के ये डॉयलॉग्स आपको उस शानदार एक्टर की याद दिला देंगे....
Comments
Post a Comment