टाइगर पॉलिटिक्स
नहीं थम रही 'टाइगर' पॉलिटिक्स
राजनीति में टाइगर शिकार
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर सियासी बयानबाजी अभी भी जोर शोर से जारी है.अब कमलनाथ सरकार में पूर्व मंत्री रहे जीतू पटवारी ने खुद की तुलना टाइगर से करने वाले बीजेपी नेताओं को आदमखोर कहा है ,मध्य प्रदेश में शिवराज कैबिनेट विस्तार के बाद विभाग बांटने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना 'आदमखोर' से की है .खुद को टाइगर कहने वाले लोग सियार की तरह काम कर रहे हैं. प्रदेश की जनता इन आदमखोरों को सबक सिखाएंगी,
जीतू पटवारी ने ट्वीट पर लिखा है, 'लोकतंत्र का चीरहरण कर पीछे के रास्ते से मुख्यमंत्री बने, 100 दिन बाद पूरा मंत्रिमंडल बनाया लेकिन आज तक विभाग का बंटवारा नहीं कर पाए और अपने आप को टाइगर कहते है...हरकत तो सियार जैसी करते है!- लोकतंत्र के इन "आदमखोर" टाइगरों को जनता सबक सिखायेगी..'
पॉलिटिक्स में टाइगर एंट्री
राजनीति के इतिहास के पन्ने पलटे तब पता चला ,अब तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोलते थे कि टाइगर अभी जिंदा है, यह फिल्मी डायलॉग शिवराज ने 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद जब सीएम हाउस छोड़कर जा रहे थे, उस समय आखिरी बार लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है. इसके बाद से उनको 'मामा शिवराज' के साथ 'टाइगर शिवराज' भी कहा जाने लगा था. इसी टाइगर वाले बयान के जरिये मध्य प्रदेश की राजनीतिक में टाइगर की एंट्री हुई,
लेकिन बीती 2 जुलाई को
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा था कि टाइगर जिंदा है.
दरअसल, अभी तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोलते थे कि टाइगर अभी जिंदा है, लेकिन गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा था कि टाइगर जिंदा है.इसी टाइगर वाले बयान को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा था कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया के साथ पहले टाइगर का खूब शिकार किया था.जब शिकार पर प्रतिबंध नहीं था .इंदिरा गांधी के वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के बाद से शिकार पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
2017 में सलमान खान की इसी पंच लाइन के साथ एक फिल्म आई थी तभी से इसका इस्तेमाल बयानबाजी में डॉयलॉग के रूप में होने लगा,लेकिन मध्य प्रदेश में यह सियासी भाषा का हिस्सा बन चुका है.
दिग्विजय के शिकार पर अरविंद का पलटवार
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के शिकार वाले बयान पर बीजेपी मंत्री अरविंद भदौरिया ने पलटवार करते हुए कहा, 'उनके पूर्वजों ने भी कभी टाइगर का शिकार नहीं किया है. दिग्विजय सिंह चूहे-बिल्ली को मारते रहे होंगे. इस प्रकार की मसखरी के मास्टरमाइंड है दिग्विजय सिंह.'
शिवराज सिंधिया दोनों टाइगर
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद दूसरी जगह एक कार्यक्रम में सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों को टाइगर कहा ।
दो सियार, दो टाइगर
बीजेपी में दो टाइगर वाले बयान पर सूबे के मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा, 'दो टाइगर मिल कर चलेंगे. टाइगर जोड़ी से रहता है. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे सियारों को ये दोनों टाइगर एक-एक पंजे में दबोचेंगे.'
Comments
Post a Comment