देश का पहला आधुनिक फॉसिल्स पार्क एमपी के मांडू में

मांडू में प्रदेश के पहले डायनासोर फॉसिल्स नेशनल पार्क का नवीनीकरण कार्य पूर्ण हो गया  है हम आपको बता दे धार के मांडू में तैयार हुआ डायनासोर पार्क देश का पहला आधुनिक फॉसिल्स पार्क है। पार्क एक बार फिर नए रूप में दिखाई देगा जिसे मांडू महोत्सव के साथ ही पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। .पर्यटकों के आकर्षण के लिए पार्क में बड़े स्तर पर नए प्रयोग किए गए हैं।
मांडू महोत्सव का आयोजन 13 से 15 फरवरी तक किया जाएगा। जहां पर पर्यटकों को डायनासोर के 6.5 करोड़ साल के इतिहास की जानकारी मिलेगी। पर्यटकों को यहां पर डायनासोर के रहन- सहन, खानपान और उनके जीवन से जुड़ी जानकारी मिल सकी है पार्क में रखे डायनासोर के  अंडे और अन्य फॉसिल्स देखने को मिलेंगे। मुख्य गेट पर उडने वाले डायनासोर की कलाकृति  दर्शकों का स्वागत करती हुई दिखाई देगी. पार्क में दर्शकों के लिए सबसे रोचक स्थान हैंगिंग फ्लोर है, जिससे पर्यटकों को पहाड़ी किनारे खड़े होने पर भी पहाड़ी के बीच में खड़े होने का एहसास होगा। ....बच्चों के लिए विशेष फोकस 
बच्चें पार्क में डायनासोर के फॉसिल्स देखने के साथ ही डायनासोर काल से लेकर अब तक की दुनिया के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे, ...

डायनासोर से पहले मांडू में था समुद्र

कई करोड़ साल पहले यहां समुद्र होने के कई प्रमाण मिले हैं। डायनासोर से पहले  यहां समुद्र था, इसलिए डायनासोर के अलावा कई समुद्री जीवों के जीवाश्म यहां समय समय पर मिलते रहते हैं। धार में सी अर्चिन की वह प्रजाति मिली है जो विश्व में कहीं नहीं मिली।

सादर प्रणाम 
 लेखक
आनंद जोनवार

Comments

Popular posts from this blog

रंगहीन से रंगीन टीवी का बदलता दौर और स्क्रीन

विकसित भारत का बीज बच्चों की बेहतर शिक्षा और सपने

हर गुलामी और साम्प्रदायिकता से आजादी चाहते: माखनलाल