मुद्दे कितने ,कौन सा सार्थक
वास्तविक मुद्दे,मंदिर,मस्जिद, मन की बात , मेगा रोड शो राजनीति में सार्थक कौन ? लोकसभा चुनाव सातवें चरण के साथ समाप्ति के कगार पर है । 19 का आम चुनाव 19 मई को उम्मीद के साथ संपन्न हो जाएगा ।भारतीय संस्कृति में सात को शुभ अंक मानने की परंपरा है।जीवन साथी के रूप में सात जन्मों का सम्बंध इन्हीं सात फेरों से सम्पन्न होता है ।चुनावी रण का सातवां चरण किसका साथ देता है ।भारतीय निर्वाचन आयोग ने भी हिंदू परंपरा को स्वीकार कर सात चरणों में सम्पन्न कराया गया आम चुनाव । संसद में बैठी बीजेपी सरकार जो सभी राजनैतिक पार्टियों के घेरे में है सात चरण के फेरे सरकार के मुद्दों का साथ देने में कितना समर्थ होंगे । 23 मई को मालूम होगा । सवा सौ करोड़ जनसंख्या वाले देश के चुनाव में सड़क के वो मुद्दें जो मनुष्य को सड़क पर लाकर खड़े कर देते है राजनैतिक रोड से नदारद रहे ।इनमें प्रमुखता से सूखे पड़े भारत में समुद्र पानी को रिवर्स ऑस्मोसिस से पीने योग्य बनाना, स्वास्थ्य ,शिक्षा ,सुरक्षा, सकुशल रोजगार ,स्थायी विकास,पर्यावरण संपदा को सुरक्षित,शेयर मार्केट में गरीबों का शेयर,कुपोषण एक गम्भीर समस्या , आदि